Best 100 happy status in hindi for whatsapp, facebook, instagram.
In this post, we share the collection of happy status in Hindi. The use of social media platforms such as WhatsApp, Facebook, and Instagram is increasing day by day. The most important feature of these social media platforms is that you can share your feelings and thoughts with your friends and followers in status and stories.
So if you want to get a collection of happy status in Hindi to bring a smile to the face of your followers and friend, using social media platform such as Facebook, WhatsApp, and Instagram, this post is perfect for your in this article. We share many happy status in Hindi, especially for Indian users.
[su_box title=”What is the status of the stories?” style=”bubbles” title_color=”#ffffff” radius=”10″]Status or story in the short form to share the information with your friends and followers on social media platforms. The story’s status is shown on the profile of any user in which you can share your thoughts and feelings of the day with your friends. Social media users can also share images and quotes in text form or video in status for a limited time. The user can also hear more than one status at a time. The best feature of social media is that it will show all status with the sequence to the user. You can also set the visibility of the status or stories to the specific group of people from the setting.[/su_box]
Happy status in Hindi.
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
Short happy status in Hindi.
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा
Happy status in Hindi for WhatsApp.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.
Cute happy status in Hindi.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं.
Happy status in Hindi for FB.
किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं..
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
Happy status in Hindi quotes.
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा.
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.
Happy status in Hindi for life.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.
Feeling happy status in Hindi.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया..
माता पिता का घर बिका,
तब बेटी का घर बसा
कितनी बेरहम रस्म है ये दहेज़ की.
आज के दौर में बुराई इसलिए
नहीं बढ़ रही कि बुरे लोग ज़्यादा हैं,
बल्कि इसलिए बढ़ रही है कि
बुराई को सहन करने वाले लोग ज़्यादा हो गये हैं.
पैसे वाले लोग अपने आधे से ज़्यादा पैसे
तो यही दिखाने में खर्च कर देते हैं,
कि वह पैसे वाले हैं.
Happy status in Hindi attitude.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
तुम नहीं कर सकते.
सच बोलने के लिए कोई पहले से
तैयारी नहीं करनी पड़ती,
यह तो केवल दिल से निकलता है.
सच बोलने वाला व्यक्ति
न तो आस्तिक होता है और न ही नास्तिक,
वह तो हर वक़्त वास्तविक होता है.
अपने माँ बाप का दिल जीत लो
सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में,
सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे.
दुनिया का एक सच ये भी है कि
लोग सब को सच बोलने की सलाह तो देते हैं,
लेकिन खुद सच सुनने की हिम्मत भी नहीं रखते.
सच की भूख तो हर इंसान को है, लेकिन
जब सच परोसा जाता है, तो
हर किसी को स्वाद पसंद नहीं आता है.
ईमानदारी से कमाने वालो के
शौक भले ही पूरे न हो लेकिन,
उनकी नींद ज़रूर पूरी हो जाती है.
2 line happy status in Hindi.
सूरज है तो शाम होनी तय है ,
इंसान है तो इलज़ाम लगना तय है
मन अच्छा होना चाहिए ,
जीवन अच्छा बनाने के लिए
आजकल ज़माना खिलोनो से कम ,
दूसरो के अच्छेपन से ज़्यादा खेलता है
अक्सर अपनों की ख़ुशी के चलते ,
आप ख्वाबो की खुदखुशी कर देते है
ज़िंदगी बाहर कही नहीं है ,
उसका ठिकाना तो बस आपका मन है
वक़्त रहते सम्भल जाओ ,
नहीं तो पछताना बाद में पड़ेगा
रिश्तो को कभी धोखा मत दीजिये ,
पसंद ना आये तो पूर्ण विराम दीजिये
तोहफे में घड़ी तो मिलती है ,
मगर अपनों से वक़्त नहीं मिलता
जीने का बस यही अंदाज़ रखो ,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़रअंदाज़ रखो
Happy status in Hindi for Instagram.
दुनिया दिमाग में नहीं पैर के नीचे रखो ,
ताकि मंज़िल की और चल सको
और सिरदर्द से बच सको
बनाना सपनो का महल था ,
बना आप बहाने रहे हो

ज़िंदगी से अपने होते है ,
अपनों से कभी ज़िंदगी नहीं होती
काटो में इतनी हिम्मत कहा ,
जो हौसलों को चुभ जाए
आप खरे रहिये ,
और झूठे लोगो से परे रहिये
आप इतने मीठे भी ना बने
कि दुनिया निगल जाए ,
और इतने कड़वे भी ना बने
कि दुनिया थूके
ये ज़माना चकनाचूर करे ,
उससे पहले अपना मन मजबूत करे
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।
Best happy status in Hindi.
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं।
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ़ में
साथ खड़े होते हैं।
जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।

दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जिसमे एक प्यारी-सी मुस्कुराहट
और हल्की सी Sorry से,
जिंदगी फिर से पहले जैसे हो जाती है।
प्यार भरी नज़र ही काफी है,
किसी की रग – रग में बसने के लिए।
Simple happy status in Hindi.
जो लोग बिना खुशी के भी हसना जानते हैं,
उन्हें ही असली खुशी की पहचान होती है।
जिंदगी ऐसे जियो
की खुद को पसंद आ जाए
दुनिया वालों की पसंद
तो पल भर में बदलती हैं.
बीता हुआ लम्हा जिंदगी को
समझने का
एक अच्छा मौका है,
और आने वाला लम्हा
“जिंदगी जीने” का दूसरा मौका हैं..
जिंदगी जब तमाशा बनाती है तो
भीड़ में ताली बजाने वाले
अक्सर अपने होते है।
ज़िन्दगी ने मुझे एक बात
सीखा दी…
अपने आप में खुश रहना, और किसी
से कोई उम्मीद ना करना…
जिंदगी मे आए बुरे वक़्त की
सबसे
अच्छी बात है की हमें
“सबके असली रंग”
देखने का मौका मिलता हैं ।
Happy life status in Hindi.
जिंदगी तुम्हारी है
तो तुम्हे ही खुदको संभालना
होगा,
यहाँ कोई और नहीं
आयेगा तुम्हे संभालने।

जिंदगी में कभी भी अपने
किसी हुनर पे घमंड मत
करना, क्योंकि पत्थर जब
पानी में गिरता है तो अपने
ही वजन से डूब जाता है !!
पा लेने की बेचैनी और
खो देने का डर,
बस इतना ही है जिंदगी का सफर।
गलतियां तो बहुत सी हुई है ज़िन्दगी
में लेकिन,
जो गलतियां लोगों को पहचानने
में हुई उनका
नुकसान सबसे ज्यादा हुआ।
न यार बड़ा न प्यार बड़ा
जरूरत में जो
काम आए वो इंसान बड़ा।
छोटी सी जिंदगी है
हस कर जियो
क्यों की…
लौट कर यादें आती है
वक़्त नहीं.
देखा है जिंदगी को कुछ
इतने करीब से
लगने लगे हैं
तमाम चेहरे अजीब से…!!!
जिंदगी से यही सीखा है
हमने कि मेहनत करो
रुकना नहीं, हालात कैसे भी
हो, किसी के सामने झुकना
नहीं..
जिन्दगी चाहे कैसी भी हो
चेहरे पे हमेशा मुस्कराहट
होनी चाहिए!
किस्सा जिंदगी का बस इतना ही
है, जनाब कि जिंदगी बनाने के
चक्कर में जिंदगी जीना ही भूल
गए..
आधा जीवन बिता देते है
लोग पढ़ाई करने में
और सीखते क्या है
लोगों को नीचा दिखाना…
जिंदगी में आप
जितना कम बोलेंगे,
आपकी उतनी
ज्यादा सुनी जाएगी!
अच्छी किताबे और अच्छे लोग
तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
- MUST READ: WHATSAPP STAUS TODAY.

History of status or story.
Technology is increasing daily with the invention of a better mobile cameras and the internet. Status or stories on social media platforms are also increasing with time.
First time in 2013, Snapchat introduced the feature of story or Status. Due to this feature of the story, Snapchat has become very popular. The story was available only in just 24 hours. After that, other social media platforms also started to introduce this feature. In 2015 Twitter introduced our story or status feature. In 2016 Google introduced the Google AMP story feature. In 2016 month of August Instagram introduced a story feature. In February 2017, WhatsApp introduced the stories function in beta. After that, it was named Status. In 2017 month of the March Facebook introduced the story feature. In August 2018, YouTube introduced a story feature.